Follow Us:

अराजकता या हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: सीएम

➤सीएम सुक्खू ने अचल जिंदल मारपीट मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया
➤बादल फटने की 10 घटनाओं पर सरकार राहत कार्यों में जुटी
➤287 लोगों का रेस्क्यू, लापता की तलाश जारी



Sukhu Statement: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने NHAI अचल जिंदल से मारपीट के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिमला में हुई इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून के दायरे में रहते हुए इस मामले में उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी इस विषय पर चर्चा की है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की अराजकता या हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में मानसून के दौरान अब तक 10 बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। उन्होंने कहा, आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से राहत कार्यों में जुटी है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 287 आपदा पीड़ितों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सुक्खू ने कहा, जनता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए हर स्तर पर त्वरित निर्णय लिए जा रहे हैं।