➤ सोलन में जूनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में मंडी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
➤ काव्यांश चौधरी और शौर्य ने जीते कांस्य पदक, स्वस्तिक चंदेल ने दिखाया बेहतरीन खेल
➤ कोच सुमित जमवाल को WAKO इंडिया फेडरेशन ने ‘बेस्ट कोच ऑफ हिमाचल’ अवार्ड से नवाजा
सोलन के डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आयोजित 5 दिवसीय जूनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी और राष्ट्रीय कोच सुमित जमवाल के शिष्यों ने शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया।

काव्यांश चौधरी ने उड़ीसा और शौर्य ने कर्नाटका के खिलाड़ियों को मात देते हुए प्रदेश की झोली में कांस्य पदक डाला। वहीं, स्वस्तिक चंदेल ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और सबका ध्यान खींचा। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए WAKO India Kickboxing Federation ने काव्यांश और शौर्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया है।
अपने शिष्यों की सफलता पर कोच सुमित जमवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन युवाओं को अपनी कला दिखाने का मंच कम मिलता है। उन्होंने कहा कि वे युवाओं को नशे से दूर कर खेलों के माध्यम से एक मजबूत भविष्य देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

सुमित जमवाल 2014 से किकबॉक्सिंग की दुनिया में सक्रिय हैं और उन्होंने इस खेल की बारीकियां अपने गुरु डॉ. संजय यादव (पार्शुराम अवार्डी) से सीखी हैं। अब तक वे अनेकों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को तैयार कर चुके हैं। इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनों और मंडी के समाजसेवी नरोत्तम सिंह के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।
खिलाड़ियों को तराशने में उनके अथक प्रयासों को देखते हुए WAKO इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट संतोष कुमार अग्रवाल और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. संजय यादव ने उन्हें “बेस्ट कोच ऑफ हिमाचल प्रदेश अवार्ड” से सम्मानित किया।



