सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत एनएच-21 पर स्थित ग्राम पंचायत जड़ोल में स्कूल के बच्चे जान जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। जानकारी देते हुए स्थानीय समाजसेवी रवि ठाकुर ने कहा कि जड़ोल के विभिन्न स्कूल निर्माणाधीन फोरलेन के साथ स्थित हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सड़क के दोनों ओर फुटपाथ न होने के कारण जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि एनएच-21 पर दिनभर वाहनों की सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है, जिस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना पेश आ सकती है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने मिलकर कई बार फुटपाथ की मांग सुंदरनगर प्रशासन से की है। लेकिन इस पर प्रशासन ने लोगों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जड़ोल में सड़क पार करते समय लोगों की जान भी चली गई थी लेकिन इस पर आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रवि ठाकुर ने सुंदरनगर प्रशासन और एनएचएआई प्रबंधन से जल्द से जल्द सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाने की गुहार लगाई है।