Follow Us:

शिमला शहर में जरूरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाएगा सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट

पी. चंद |

कोरोना महामारी के इस दौर में सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला द्वारा शिमला शहर में निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) सेवा की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। जिसमें ट्रस्ट के कार्यकताओं द्वारा जरूरतमंदों तक निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को पहुंचाने का कार्य करेंगे। ट्रस्ट सचिव सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा शिमला शहर में निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाये जायेगा। जिसमे जिन मरीजों को सांस से संबंधित दिक्कत होगी तो वे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं और हम उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवायेंगे बिना कोई शुल्क लिए। 

सुरेंद्र शर्मा ने बताया की अगर किसी भी जरूरतमंद रोगी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता है तो हम से कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं। संपर्क करने के लिए इन नम्बर पर आप कॉल कर सकते हैं: – (डॉ सुरेन्द्र शर्मा ( सचिव SUET) 9418473578, डॉ नितिन व्यास (सह सचिव SUET) 9418006194 , रिंकू कुमार : 9805349124). सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला सदैव जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिन रात तैयार है। हम आप से एक अग्राह यह भी करते हैं की हार्दिक आप Oxygen Concentrator का रख रखाव व उपयोग सही से करें।

ट्रस्ट सह सचिव डॉ नितिन व्यास ने बताया की सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट निरंतर शिमला जिला के अंदर विभिन्न प्रकार के माध्यम से सेवा कार्य करने का कार्य कर रहा है। जिसमें ट्रस्ट द्वारा शिमला में कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटाइन रोगियों के लिए निःशुल्क भोजन सेवा उपलब्ध करवाई जा रहीं है। संकट की इस घड़ी में ट्रस्ट द्वारा शिमला शहर में अभी तक तीन रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जा चुके है। जिसके माध्यम से अभी तक 170 यूनिट रक्त एकत्रित कर प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल आई जी एम सी को भेजा गया। यदि किए भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता है तो वे भी हम से संपर्क कर सकते हैं। 

निःशुल्क भोजन सेवा, मेडिकल कीट, रक्त और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा के लिए इन नम्बर पर आप संपर्क कर सकते हैं:  (डॉ सुरेन्द्र शर्मा ( सचिव SUET) 9418473578, डॉ नितिन व्यास (सह सचिव SUET) 9418006194 , रिंकू कुमार : 9805349124)।