- नादौन विधानसभा क्षेत्र में शाम को आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखा गया
- घबराए लोगों ने पुलिस को दी सूचना, डेढ़ घंटे तक रखा गया ब्लैकआउट
- सीएम सुक्खू की माता उस समय नादौन स्थित घर में थीं मौजूद
Drone Sighting Himachal: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में आज शाम एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से हड़कंप मच गया। यह ड्रोन करीब शाम 7:30 बजे नादौन क्षेत्र के अंबलेहड़ पंचायत में देखा गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
दैनिका भास्कर अपनी मीडिया रिपोर्ट में लिखता है कि लेहड़ पंचायत की प्रधान सोनिया के पति यशपाल ने बताया कि उन्होंने शाम को आसमान में एक ड्रोन जैसी वस्तु देखी। यह कुछ देर तक नजर आती रही और फिर धीरे-धीरे ऊंचाई पर जाकर आंखों से ओझल हो गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल बन गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों और प्रशासन ने रात 9 बजे तक पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट रखा। लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से घर की लाइटें बंद रखीं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की माता भी अपने परिजनों के साथ नादौन स्थित घर में उस समय मौजूद थीं।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आसमान में दिखने वाली वह वस्तु वास्तव में ड्रोन थी या कुछ और। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
वहीं अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के बेहद करीब अति संवेदनशील स्थल पर भी काफी देर तक एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया जहां उनकी वयोवृद्ध माता सहित अन्य परिजन भी घर में रह रहे हैं।
पुलिस थाना नादौन के तहत गौना, सेरा, माझियार सहित साथ लगते क्षेत्रों में ड्रोन देखे जाने की सूचना देर शाम हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जांच के लिए रवाना हो गई है। क्षेत्र में आसमान में चार ड्रोन उड़ते हुए देखे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के बेहद करीब अति संवेदनशील स्थल पर भी काफी देर तक एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया जहां उनकी वयोवृद्ध माता सहित अन्य परिजन भी घर में रह रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने घरों की लाइटें आदि तुरंत बंद कर दीं। करौर पंचायत के पूर्व उप प्रधान संजीव कुमार और मुख्यमंत्री की गृह पंचायत अमलेहड़ की प्रधान सोनिया ठाकुर ने बताया कि पहले यह ड्रोन सेरा गांव के ऊपर उड़ते हुए देखे गए। जिनमें से एक गौना की ओर, एक माझयार की ओर और एक कोहला गांव की ओर बहुत तेज गति से जाता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक ड्रोन क्रैश हो गया है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है। थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत मौका पर भेजा गया है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर भेजे गए हैं। मामले में जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत मौका पर भेजा गया है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर भेजे गए हैं। मामले में जांच की जा रही है।