-
नूरपुर की सुलयाली पंचायत में मिला संदिग्ध गुब्बारा, पाकिस्तान का चांद-तारा और “PIA” लिखा हुआ
-
स्थानीय महिला शीतल ने दी सूचना, पंचायत प्रधान और पुलिस को किया गया सूचित
-
पुलिस ने मौके से गुब्बारा कब्जे में लिया, DSP विशाल वर्मा ने की पुष्टि
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सुलयाली पंचायत के वार्ड नंबर 6, कछालू गांव में एक संदिग्ध गुब्बारे के मिलने से सनसनी फैल गई। यह गुब्बारा मां चतड़ी माता मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला, जिस पर पाकिस्तान का चांद-तारा चिन्ह और “PIA” (Pakistan International Airlines) लिखा हुआ था।
स्थानीय महिला शीतल ने बताया कि जब वह सुबह अपने घर से बाहर निकली तो झाड़ियों में एक बड़ा गुब्बारा पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसपर पाकिस्तान का प्रतीक चिन्ह और “PIA” लिखा दिखाई दिया। उसने तुरंत यह जानकारी अपने पिता को दी, जिन्होंने पंचायत प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, और थोड़ी ही देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। गांव के ही प्रीतम नामक व्यक्ति ने बताया कि वह सुबह काम पर जा रहे थे तभी उन्होंने खड्ड में यह संदिग्ध गुब्बारा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इस संबंध में डीएसपी विशाल वर्मा ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय नागरिकों से सूचना मिली थी कि सुलयाली के कछालू गांव में पाकिस्तान चिन्हित गुब्बारा मिला है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और गुब्बारे को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब सीमावर्ती राज्यों में ऐसे संदिग्ध गुब्बारे पाकिस्तान की ओर से छोड़े जाने की आशंका जताई गई हो। पुलिस अब इस गुब्बारे के स्रोत, मकसद और संभावित खतरों की जांच कर रही है।



