Swami Vivekananda Saraswati Punyatithi Bhandara: बाबा भूतनाथ मंदिर में 26 अक्टूबर को हर वर्ष की तरह इस बार भी स्वामी विवेकानंद सरस्वती की आठवीं पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सरस्वती ने लंबे समय तक मंदिर की सेवा की थी। आज से आठ वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए थे, तब से उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है।
महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि यह भंडारा दोपहर एक बजे से देर शाम तक चलेगा, जिसमें समस्त नगरवासियों और मंडी जिले के लोगों से भाग लेने का आग्रह किया गया है। स्वामी विवेकानंद सरस्वती के योगदान और सेवा को याद करते हुए इस विशेष आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।