Follow Us:

सिरमौर में स्वाइन फ्लू की दस्तक से दहशत, 2 मामले पाए गए पॉजिटिव

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला सिरमौर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। नाहन और पांवटा साहिब में स्वाइन फ्लू के दो मामले सामने आने से दहशत की स्थिति बन गई है। स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। पहला मामला पांवटा साहिब में सामने आया। जबकि, नाहन में भी एक नाबालिग किशोरी की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा इलाके के एक युवक को बुखार होने की शिकायत थी। 35 वर्षीय युवक को परिजन 26 जनवरी को पांवटा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर युवक को वहां से पीजीआई के लिए रेफर किया गया। वहीं, नाहन मेडिकल कॉलेज में 16 वर्ष की एक नाबालिग स्वाइन फ्लू की चपेट में आर्ई है।

आईजीएमसी को भेजे सेंपल में उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। डीडी शर्मा ने स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक नाबालिग की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। मरीज को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं, परिजनों को भी एंटी वायरल मेडिसन वितरित की गई है।