Follow Us:

तखाली गांव पर पहाड़ी दरकने का मंडरा रहा है खतरा: गांव वासी

पी. चंद |

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते ज़िला सोलन की तहसील अर्की के तखाली गांव वासियों को पहाड़ी दरकने का खतरा मंडरा रहा है. गांव वासियों का कहना है कि अभी तक स्थानीय प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है ताकि गांव वासियों को इस खतरे से राहत मिले और कोई जान-माल की हानि न हो. तखाली गॉंव वालों का कहना है कि यह पहाड़ी सड़क से ऊपर है और इस पहाड़ी पर तखाली गॉंव है.

गांव वासियों का कहना है कि जिस तरह प्रदेश में बरसात कहर बरपा रही है और आगे भी यह कहर नहीं थमा तो यह पहाड़ी किसी भी वक़्त तखाली गांव वासियों को लील जाएगी. उनका कहना है कि बारिश के दौरान वे रात भर सोते नहीं और पहाड़ी दरकने का डर सताता रहता है.

तखाली गांव के युवक राजेश ठाकुर ने बताया कि इस पहाड़ी के नीचे सड़क के साथ वाली जगह से रेत माफिया अवैध तरीके से रेत के लिए खुदाई करते रहे हैं जिस वजह से आज इस पहाड़ी में बरसात के चलते बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं और धीरे-धीरे धंस रही हैं.