हमीरपुर के साथ लगते मटाहनी स्कूल के गेट पर एक महिला शिक्षक से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक महिला शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहनी में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के करने के लिए पहुंची थी। शिक्षिका स्कूल में एक कार में सवार सवार थी। शिक्षिका जब मटाहणी स्कूल के गेट पर उतर रही थी।
इसी दौरान तकनीकी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की बाइक से टक्कर हो गई जिसके चलते महिला शिक्षक और छात्र के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। वहीं इस दौरान छात्र ने महिला शिक्षक पर आरोप लगाया है कि महिला शिक्षक ने थप्पड़ मारे हैं और हल्की चोटें भी आई हैं। इसके बाद महिला शिक्षक ने पुलिस थाना हमीरपुर में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।
वहीं हमीरपुर के ASP अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को एक महिला शिक्षक ने दो महिलाओं और एक छात्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है ,उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।