➤ शिक्षिका ने सिम कार्ड स्कूल में रखवाकर ऑनलाइन हाजिरी लगाई
➤ 29 सितंबर से स्कूल से गायब, निरीक्षण में खुला मामला
➤ सस्पेंड हुई शिक्षिका, तीन शिक्षकों को नोटिस जारी
राजधानी शिमला के सरकारी मेफिल्ड स्कूल में ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली का दुरुपयोग कर शिक्षिका ने एक नया हथकंडा अपनाया। यह मामला तब सामने आया जब उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने तीन अक्तूबर को स्कूल का औचक निरीक्षण किया और पाया कि एक अध्यापिका पिछले पांच दिन से स्कूल नहीं आ रही थी, लेकिन उसकी लोकेशन सहित हाजिरी ऑनलाइन लग रही थी।
जांच में खुलासा हुआ कि अध्यापिका ने अपने मोबाइल से सिम कार्ड निकाल कर स्कूल में रखवा दिया था, जिससे हर रोज उसकी लोकेशन स्कूल की ही दिखाई देती रही। अन्य शिक्षकों की मदद से वह अपनी ऑनलाइन हाजिरी मार्क करवाती रही।
29 सितंबर से स्कूल से अनुपस्थित रहने के बावजूद, उसकी उपस्थिति रिपोर्ट सिस्टम में दर्ज होती रही। जब निरीक्षण के दौरान यह धोखाधड़ी पकड़ी गई, तो शिक्षा विभाग ने तत्काल शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन अन्य शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिन्होंने उसकी मदद की थी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की धोखाधड़ीपूर्ण गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या तकनीकी चालाकी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग पहले से ही स्कूलों में शिक्षकों की अनिवार्य ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू कर चुका है, ताकि सरकारी स्कूलों में अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे। मगर इस घटना ने इस व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



