R.S. Bali on youth and drug prevention: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है तथा शिक्षा क्षेत्र के सुधार में शिक्षकों की रचनात्मक सहभागिता जरूरी है। शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृतसकंल्प है।
रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक सघं की जिला स्तरीय बैठक में बतौर मुख्यातिथि आरएस बाली ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षकों को अपने विद्यालयों में ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए, जिसमें विद्यार्थी राष्ट्रभक्ति, संस्कार और देश प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अनेक नवाचार कदम उठाए हैं। ऐसी ही एक पहल है ‘अपना विद्यालयः द हिमाचल स्कूल अडोप्शन प्रोग्राम’ इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेशवासी राजकीय पाठशालाओं को गोद लेकर शिक्षा क्षेत्र के सुधार में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, नशे की प्रवृति इत्यादि आदतों से आज का युवा समाज से विमुख हो रहा है। युवाओं को समाज के प्रति जिम्मेदारियों का बोध करवाने के लिए शिक्षकों का अहम रोल है। विद्यालयों में बच्चों की करियर काउंसलिंग, नशे की बुराईयों, महिला सशक्तिकरण, कानूनी जानकारी और मौलिक कर्त्तव्यों की जानकारी देना भी अत्यंत जरूरी है।
कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से 27 करोड़ रुपए की लागत से सबसे बड़ा पार्किंग का प्रोजेक्ट नगरोटा बगवां में निर्मित किया जाएगा प्रदेश का सबसे बड़ा मॉडल स्पोर्ट्स कंपलेक्स नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के हटवास व रजियाना में बनाया जायेगा।
इससे पहले हिमाचल राजकीय अध्यापक सघं के जिला कांगडा के प्रधान सचिन जसवाल ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया। इसके उपरांत आर.एस. बाली ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।
इस अवसरपर चीफ पैटर्न नागेश्वर पठानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पराशर, महासचिव सुमन चैधरी, हिमाचल राजकीय अध्यापक सघं कार्यकारिणी के सभी सदस्य, प्रधानाचार्य सरवन कुमार, शिक्षा खडों से चुने हुए प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष, अध्यापक व अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों सहित ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप रियाड, महासचिव अरुण कटोच, कांग्रेस कमेटी के अन्य सदस्य, हिमाचल राजकीय अध्यापक सघं के सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…