मंडी: प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक राम सिंह राव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मंडी के उपनिदेशक से मुलाकात की और जिला में शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान राम सिंह राव ने मांग की कि जिला में लंबे समय से लंबित जेबीटी से एचटी और एचटी से सीएचटी पदोन्नति को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने 15 दिनों के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा करने का आग्रह किया।
संघ ने यह भी कहा कि जिन अध्यापकों ने कंफर्मेशन की सभी शर्तें पूरी कर ली हैं, उन्हें तुरंत कंफर्म किया जाए। सीनियरिटी लिस्ट को जल्द से जल्द अपडेट कर शिक्षकों के साथ साझा करने की भी मांग की गई।
राम सिंह राव ने कहा कि पाठशालाओं के बिजली बिलों का भुगतान विभाग स्तर पर किया जाना चाहिए और मिड-डे मील के बिलों का भुगतान मासिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 5+3 शिक्षा प्रणाली के तहत प्राथमिक शिक्षा के लिए अलग निदेशालय की स्थापना के प्रस्ताव को उच्च अधिकारियों तक भेजने की मांग रखी।
बैठक में संघ के अन्य पदाधिकारी, जिनमें बाबूराम, दिनेश सरोच, अतुल लखनपाल, सुनील ठाकुर, जग्गू राम, हरिराम, बलविंदर, संजय कुमार, जगदीश ठाकुर, हरीश ठाकुर, देवेंद्र सैनी, कपिल राव, महेश शर्मा, सरोज नेगी और अन्य सदस्य शामिल थे, ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और समस्याओं को जोरदार तरीके से प्रस्तुत किया।



