Follow Us:

देव परंपरा के नाम पर पिटाई का मामला, जुर्माने के तौर पर वसूले 5100 रुपए पुलिस ने किए जब्त

गौरव, कुल्लू |

बंजार घाटी की थाटीबीड फागली उत्सव में देव परंपरा के नाम पर एक जाति विशेष के युवक से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने रविवार को देव कारिंदों सहित करीब एक दर्जन लोगों से बंजार थाना में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने देव कारकूनों के कब्जे से पीड़ित युवकों से जुर्माने के तौर पर वसूले गए 5100 रुपए जब्त कर लिए हैं।

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने इस मामले में देव कारकूनों द्वारा युवकों से जुर्माने के तौर पर वसूले गए 5100 रुपए जब्त कर लिए हैं और अब सोमवार को पुलिस एक बार फिर से गांव जाकर छानबीन करेंगे। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।

एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल की टीम लगातार इस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है। चंदेल ने बताया कि उन्होंने रविवार को बंजार थाने में देव कारिंदों सहित करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामले में गांव के और भी कई लोगों से पूछताछ होनी बाकी है। इससे पहले शनिवार को पुलिस की जांच टीम थाटीबीड गांव पहुंचकर करीब 50 लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।