द हंस फाउंडेशन की एमएमयू टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनौन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बुजुर्गों,बच्चों व गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। इस शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ वैशाली द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर के दौरान निशुल्क औषधियां भी प्रदान की गई। शिविर में 35 से अधिक लोगों ने भाग लिया ।
इस शिविर में टीम-2 बंजार के मेडिकल ऑफिसर डॉ वैशाली परशीरा द्वारा लोगों को पोषण के प्रति भी जागरूक करवाया गया। साथ ही संतुलित आहार के बारे में बताया गया और खानपान पर विशेष ध्यान रखने को कहा। इस शिविर में एमएमयू के लैब टेक्नीशियन द्वारा 50 से अधिक टेस्ट्स किए गए।
इस शिविर में डॉ वरुण और डा वैशाली, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आंचल रॉयल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अमरदीप , फार्मासिस्ट नीलमा लैब टेक्नीशियन जगदीश चंद तथा चालक अजय कुमार उपस्थित रहे।