Follow Us:

ये है स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत, सरकारी विभाग ही अभियान को दिखा रहा ठेंगा

नवनीत बत्ता |

जब सरकारी विभाग स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता हो तो आम आदमी से इस मिशन को पूरा करने की अपेक्षा कैसे की जा सकती है। मामला हमीरपुर जिला के लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह का है जहां पर पिछले कई दिनों से सेप्टिक टैंक की लीकेज तो चल रही है। लेकिन अभी तक अधिकारियों और विभाग को वह नजर नहीं आ रही।

हैरानी इस बात की है कि बार-बार इस मामले की शिकायत भी स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। लेकिन कोई भी कार्रवाई इसको लेकर अभी नहीं हुई है और एक तरह से विभागीय अधिकारी पूरी तरह आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं ।

इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा ऐतराज जताया है। लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर यह रिसाव हो रहा है, उसके साथ ही एक संपर्क मार्ग गांव को जाता है। रिसाव के कारण फैली बदबू के कारण लोगों को मुंह पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है। 

लोगों का कहना है कि हमने विभाग के साथ इसकी शिकायत कर दी है लेकिन लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं हुई और हर समय बदबू रहने के कारण यहां से गुजरना भी मुश्किल होता जा रहा है विशेष रुप से आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बड़ी समस्या बन चुकी है।