तिब्बती वाटर टाईगर वर्ष-2149, तिब्बती नव वर्ष के अवसर पर तिब्बती मुख्य मंदिर मैक्लोडगंज 3 मार्च, 2022 से खुल जाएगा। इस दौरान कोविड-19 मामलों को देखते हुए मंदिर आने वाले आगंतुक कोविड नियमों का पालन करते हुए मंदिर परिसर में आ सकेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए थेखचेन चोयलिंग चैरिटेबल सोसायटी ने बताया कि मंदिर आने वाले आगंतुकों को मंदिर परिसर में आपकी यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना तथा मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने हाथ को सैनिटाइज करना आवश्यक होगा।
बता दें कि कोरोना के चलते मंदिर को बंद रखा गया था। अब जब कोरोना के मामले घटने लगे हैं तो लंबे समय बा एक बार फिर मंदिर को खोला जा रहा है। ऐसे में बाहर से आने वाले टूरिष्ट और तिब्बती समूदाय के लोग मंदिर में जाकर पूजा अर्चाना कर सकेंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि अब जब मंदिर खुलने जा रहा है तो क्या धर्मगुरू दलाईलामा भी लोगों को दर्शन देंगे या नहीं। क्योंकि कोरोना के चलते लंबे समय से लोगों से रूबरू नहीं हो पाए हैं।