बाल कामेश्वर हनुमान मंदिर नागचला में खीर भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने सुबह ही मंदिर परिसर में एकत्रित होकर खीर तैयार की और फिर दिन भर उसका वितरण किया,
बल्ह घाटी के बग्गी स्थित बीबीएमबी के विश्राम गृह से देवता साहिब देव श्री कांढलू बालाकामेश्वर मंदिर को जाने वाला कच्चा रास्ता अब पक्का बनेगा। यह जानकारी देते हुए देवता कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश ने बताया कि इस बारे में स्थानीय नेता व समाजसेवी नीरज भट्ट ने सांसद प्रतिभा सिंह के माध्यम से बीबीएमबी के चेयरमेन नंद लाल शर्मा से आर्थिक मदद मांगी थी।
बीबीएमबी के सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार इस रास्ते को बीबीएमबी चंडीगढ़ ने अपनी सामाजिक कल्याण गतिविधियों के तहत 6 लाख 48 हजार रूपए की राशि मंजूर कर दी है। इस मंजूरी के लिए कांग्रेस के प्रदेश सचिव चुन्नी लाल व महासचिव नीरज भट्ट, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश ने प्रतिभा सिंह व बीबीएमबी के चेयरमैन नंद लाल शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अब मंदिर जाने का यह रास्ता जो कच्चा है सीमेंट बजरी से पक्का बन सकेगा और इससे हजारों श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय गांव वासियों को भी सुविधा मिलेगी।