जसबीर कुमार, हमीरपुर।
शिमला में प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नेताओं की रिहाई के लिए स्वर्ण समाज के लोगों ने हमीरपुर बाजार में 5 दिनों के लिए क्रमिक अनशन शुरू किया है। अनशन पर बैठ लोग सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। स्वर्ण समाज के लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की जल्द से जल्द रिहा करें। अगर उनकी जल्द रिहाई नहीं हुई तो हम आत्मदाह करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
स्वर्ण समाज के पदाधिकारी ओम स्वरुप ने कहा कि सवर्ण समाज के कुछ लोगों को सरकार ने बिना वजह जेल में डाला है जिनकी रिहाई के लिए स्वर्ण समाज आज से क्रमिक अनशन पर बैठ गया है। उन्होंने बताया कि शिमला में किए गए धरने में भी सरकार के नुमाइंदों ने पत्थराव किया और लोगों पर हमला कर घायल किया है।
उन्होंने मांग की है कि जल्द स्वर्ण समाज के लोगों की मांग को जल्द पूरा किया जाए नहीं तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर सवर्ण समाज के लोगों को अपने लोगों की रिहाई के लिए आमरण अनशन के साथ अगर आत्मदाह भी करना पडा तो करेंगे।