Follow Us:

27 मार्च को होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, विभाग ने जारी किए कॉल लेटर

बीरबल शर्मा |

जिला मंडी में 194 आरक्षी जिनमें 136 पुरूष और 45 महिलाएं हैं, के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को होगी। यह जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 22 दिसंबर 2021 से लेकर 12 दिसंबर 2021 तक पंडोह पुलिस मैदान में ली गई दक्षता परीक्षा में उतीर्ण हुए अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च रविवार को जिला के विभिन्न 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी अलग से मैसेज भेजे जा रहे हैं । उन्होंने अभ्यर्थियों से निर्धारित स्थान व समय पर पहुंचना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। अभ्यर्थियों को अपने साथ काल लैटर की प्रति, पासपोर्ट साई की नवीनतम रंगीन फोटो, पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट हो सकता है, बिना किसी स्टीकर या टैटू के कार्ड बोर्ड, नीला या काला बाल पैन और फेस मास्क लाना होगा। किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाइल, केलकुलेटर, स्मार्ट बाच, ब्लू टूथ, ईयरफोन, हैल्थ बैंड, स्लाईउ रूल, अलार्म क्लॉक, डॉटा स्थानांतरण करने वाले उपकरण, बैग, किताब और मैगजीन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को जानकारी चाहिए तो वह 01905223374 या 89884 84848 पर संपर्क कर सकता है।