➤ ठियोग के नमाणा गांव में भीषण आग, पांच मकान राख
➤ दमकल की बड़ी गाड़ी सड़क संकरी होने से नहीं पहुंची
➤ एक गाय की मौत, लाखों का नुकसान, फौरी राहत दी गई
शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के नमाणा गांव में शनिवार सुबह करीब 10 बजे बड़ा अग्निकांड हो गया। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पांच मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बालक राम, संत राम, हरि राम, लायक राम और रती राम के आशियाने लपटों में तबाह हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एक गाय की आग की चपेट में आकर मौत हो गई।
गांव में सड़क संकरी होने के कारण दमकल विभाग की बड़ी गाड़ी मौके तक पहुंच ही नहीं पाई। ऐसे में ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने टुल्लू पंप, स्प्रे पंप आदि साधनों का सहारा लेकर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन मकानों को जलने से बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ठियोग शशांक भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की गई है। आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है और जांच जारी है।
ग्रामीणों का दर्द भरा कहना है कि वर्षों की मेहनत से तैयार हुआ आशियाना मिनटों में राख हो गया। घरों के साथ कई जरूरी दस्तावेज, घरेलू सामान और मवेशी भी नुकसान की चपेट में आए हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।



