हिमाचल

ठियोग पानी घोटाला: विजिलेंस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में, जुटाए अहम साक्ष्‍य

Theoj Water Scam Investigation: जिला शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पानी के कथित गड़बड़झाले में विजिलेंस ने 25 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं। शनिवार को भी जांच जारी है।  टैंकर मालिक, चालक और ठेकेदारों पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार को ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा भी विजिलेंस कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने विजिलेंस अधिकारियों से मामले में निष्पक्षता से जांच की मांग की। सिंघा ने कहा-आरटीआई के माध्यम से इस मामले की जानकारी ली है। विजिलेंस की टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। विजिलेंस का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर मामले का खुलासा हो जाएगा। दो दिन के भीतर मामला दर्ज हो सकता है। जांच टीम डिजिटल डाटा का विश्लेषण कर रही है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में ठियोग पेयजल घोटाले की जांच को लेकर विजिलेंस ने 3 टीमों का गठन किया है। ये टीमें शनिवार सुबह से ठियोग, मत्याना, कोटी और फागू क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही हैं, जो जल शक्ति विभाग द्वारा मई-जून में पानी की आपूर्ति किए जाने का दावा किया गया था। जांच टीम इन लोगों से यह पूछ रही है कि उन्हें कितनी बार और कितना पानी दिया गया था। जल शक्ति विभाग के फील्ड स्टाफ भी जांच में शामिल हैं और उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिकॉर्ड की वेरिफिकेशन की जा रही है। विजिलेंस टीम जल्द ही साक्ष्य जुटाकर एफआईआर दर्ज कर सकती है।

इस घोटाले की जांच में विजिलेंस ने जल शक्ति विभाग के सस्पेंड अफसरों, फील्ड स्टाफ, 25 से अधिक ड्राइवर और गाड़ी मालिकों से पूछताछ की है। इसके अलावा ठेकेदारों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि किन अधिकारियों और नेताओं के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पानी की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कुछ ठेकेदारों ने नजदीकी नालों से पानी भरकर लोगों को सप्लाई किया, जबकि इसे सैंज और लेलूपुल से भरकर दिया जाना था।

पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने इस मामले में 1.13 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। उनकी शिकायत के बाद जांच में यह खुलासा हुआ कि जल शक्ति विभाग ने कई गाड़ियों में पानी की ढुलाई दिखाई, जबकि कई ऐसे गांवों में टैंकर भेजे गए, जहां सड़क तक नहीं थी। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। विजिलेंस की टीम पेशेवर तरीके से जांच जारी रखे हुए है, जिसमें साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और डिजिटल डेटा तैयार किया जाएगा।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

“हड़ेटा को मिलेगा नवजीवन पार्क, सीएम सुक्खू ने रखी आधारशिला”

  Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के…

2 hours ago

रक्तदान शिविर में युवाओं की भागीदारी, एबीवीपी ने किया आयोजन

  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर गांधी चौक में रक्तदान…

3 hours ago

Kangra: तलवार और बैट से हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में

Kangra Assault Case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा…

4 hours ago

प्रोमिला और राधू देवी बनीं गोबर समृद्धि योजना की पहली लाभार्थी

Himachal Gobar Samriddhi Yojana:  हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसान पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने…

4 hours ago

नशा तस्करी रोकने में हिमाचल का पूर्ण सहयोग: सुक्खू

  Himachal Drug-Free Campaign: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि…

4 hours ago

मानव भारती फर्जी डिग्री मामला: 5.80 करोड़ की संपत्ति अटैच

ईडी ने मानव भारती विवि सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में अशोनी कंवर की…

7 hours ago