उतरी भारत के सिद्वपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नव वर्ष के आगमन पर रात्रि बारह बजे तक हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार कें हाजिरी लगाई.
वहीं, बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर को फूलों और साज सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया था. नव वर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर मंदिर परिसर में दूर दूर से श्रद्वालुओं का तांता लग पडा और देर रात तक पूरा मंदिर परिसर श्रद्वालुओं से भर गया.
मंदिर में कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे और सुरक्षा व्यवस्था भी चांक चौंबद की गई थी. रात भर चले जागरण के दौरान हिमाचल और पंजाब से आए हुए कलाकारों ने खूब समां बाधा.
बाबा बालक नाथ मंदिर के महंत राजेन्द्र नाथ गिरी महाराज ने सभी भक्तो को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि नववर्ष लोगों में खुशियां लाए.