अंडरवि‍यर में माइक्रोफोन छिपाकर नकल करने वाले के तीन सहयोगी हरियाणा से गिरफ्तार

|

  • हिमाचल के बद्दी में रेलवे पुलिस बल कांस्टेबल परीक्षा में नकल कराने वाले तीन युवक हरियाणा से गिरफ्तार
  • अंडरवियर में माइक्रोफोन छुपाकर परीक्षा देने वाले युवक के सहयोगी निकले तीनों आरोपी
  • पुलिस ने SIT गठित कर बड़े गिरोह या नेटवर्क की जांच शुरू की

RPF Exam Cheating: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में रेलवे पुलिस बल (RPF) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को परीक्षा केंद्र के बाहर माइक्रोफोन के साथ पकड़े गए युवक के तीन सहयोगियों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में विकास (27), सचिन (28) और रोहित सिंह (32) शामिल हैं। ये तीनों सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और परीक्षा में नकल कराने में संलिप्त थे।

इससे पहले, पुलिस ने खेड़ा गांव गोहाना के राहुल (22) को परीक्षा केंद्र के बाहर गिरफ्तार किया था। राहुल के अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपा मिला था, जिससे वह बाहरी मदद ले रहा था। इस घटना के बाद बद्दी पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच इकाई (SIU) गठित की थी, जिसने अब सोनीपत में छापेमारी कर इन तीनों आरोपियों को पकड़ा।

देशभर में 2 से 20 मार्च तक RPF कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित की जा रही है। हिमाचल के सोलन जिले के बद्दी स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी को इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा आयोजकों को पहले ही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद बद्दी पुलिस को सतर्क कर दिया गया था।

पुलिस अब इस पूरे गिरोह की जड़ों तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर रही है। जांच में पता चला है कि नकल के लिए माइक्रोफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, चार्जिंग जैक बैटरी और एक सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बद्दी विनोद धीमान ने एसडीपीओ अभिषेक की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है, जिसमें साइबर सेल और सीसीटीवी विश्लेषण इकाई को भी शामिल किया गया है।