शिमला के पंथाघाटी में तिब्बती शरणार्थियों ने 61वां लोकतंत्र दिवस मनाया। लोकतांत्रिक तरीके से चुने गई केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने गुरुवार को शिमला में समारोह का आयोजन किया।
तिब्बत से 80,000 शरणार्थी 3 फरवरी, 1960 को निर्वासित होकर भारत पहुंचे थे। तिब्बतियों ने निर्वासन के बाद अपनी लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली संसद का गठन किया जिसका आज 61वां स्थापना दिवस था।
स्थानीय तिब्बती सदन के सदस्य, दोर्जे, ने बताया कि धर्मगुरु दलाईलामा के नेतृत्व में तिब्बतियों ने भारत मे शरण ली है। चीन ने जिस तरह उनका दमन किया है वह किसी से छिपा नहीं है।