पर्यटन सीजन के दौरान भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए दिन के समय वोल्वो बसों, टिपर और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस सड़क के सिंगल लेन होने के कारण हर रोज स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा था। अब इस मार्ग पर समय सारणी निर्धारित होने से लोगों को जाम से राहत मिलगी।
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि मणिकर्ण घाटी में वॉल्वो बसों, ट्रक और टिप्पर आदि से जगह-जगह जाम लग रहा था। इससे आम जनता, स्कूल-कॉलेज के छात्रों के साथ बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों व पर्यटकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए प्रशासन ने पर्यटन सीजन के लिए बड़े वाहनों के लिए समय निर्धारित किया है और जनता की सुविधा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि यह ऑर्डर आगामी नोटिफिकेशन तक जारी रहेंगे।