Categories: हिमाचल

मंडी: किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए राष्ट्रीय किसान संगठन ने सीएम से की ये मांग

<p>राष्ट्रीय किसान संगठन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सरदार हंसपाल सिंह की अध्यक्षता में मंडी के (बल्ह) नेर चौक स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के हाल में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में किसान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री देश राज मोदगिल ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इस बैठक में ज़िला के सैंकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और कहा कि किसानों को हमेशा ठगा जाता रहा है और निर्धारित मूल्य, बीज की उपलब्धता, सब्सिडी, फसल बीमा, पानी की कमी,आदि में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इन समस्याओं को किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठन की चिंतक बैठक में सामने रखा।</p>

<p>बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान में सूबे के किसानों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और आये सभी किसानों ने बारी बारी समस्याओं को बताया तथा सर्वसहमति से कई अहम प्रस्तावों और मांगों को पारित किया गया जिसमें मुख्यतः बल्ह मे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जो भूमि चयनित की गयी है उसमें अधिकांश भूमि कृषि आधारित है और बड़ी संख्या में किसानों को खेती-बाड़ी छोड़ के पलायन करना पड़ेगा।</p>

<p>राष्ट्रीय किसान संगठन ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांग की है कि एयरपोर्ट बनने में जितनी जमीन किसानों की जायेगी उसमें मार्किट रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाये। उतनी ही कृषि भूमि किसी अन्य क्षेत्र में प्रदान की जाए ताकि किसान वर्ग के साथ कोई शोषण न हो सके। सूबे के किसानों के लिए समय समय पर कृषि एव बागबानी विभाग द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायें। किरतपुर से मनाली फोर लेन में जिन किसानों की जमीनें गई है उनको मार्केट रेट का चार गुणा मुआवजा प्रदान किया जाए।</p>

<p>मंडी ज़िला का बल्ह, द्रंग क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है और यहां पर कोल्ड स्टोरेज यूनिट स्थापित करने बारे मांग रखी गयी। जिससे सब्जियों आदि को सड़ने से बचाए तथा बल्ह में हर वर्ष टमाटर की बम्पर पैदावार होती है। यदि बल्ह क्षेत्र में टमाटर का फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट जिसमे टोमैटो सॉस और जैम का उद्योग स्थापित किया जा सकता है। जिसके लिए राष्ट्रीय किसान संगठन शीघ्र ही केंद्रीय खाद्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और बल्ह में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए मांगपत्र सौपेंगे।</p>

<p>बल्ह में सब्जी मंडी का न होना यहां के किसानों से खिलवाड़ हो रहा है।&nbsp; जिसकी वजह से दलाल और एजेंट किसानों से कम दामों पर खरीद के आगे महंगे दामों पर बेचते हैं, जिसके कारण कमीशन एजेंट कमाई कर लेते है और किसान ठगा महसूस करते हैं और सरकार द्वारा मूल्य निर्धारित करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।</p>

<p>राष्ट्रीय किसान संगठन ने मांग की है कि आवारा पशुओं से निजात के लिये ब्लॉक स्तर पर 8-10 गौशालाओं का निर्माण कार्य शुरू किया जाए और किसानों को इस समस्या से निजात दिलवाई जाए। जो गौ सेवा सेस शराब की दुकानों से प्रति बोतल काटा गया है उस गौ सेस की स्थिति सरकार स्पष्ट करे और FDI में किसानों और उद्योगपतियों के बीच दलालों को खत्म किया&nbsp; जाए। अन्यथा किसानो की पैदावार को कम मूल्यों पर खरीदा जाता रहा है और खुले बाज़ार में वही पैदावार ऊंचे दामों पर बेची जाती रही है। जिसकी किसान संगठन कड़ी निंदा करता है। बीज आंबटन और सब्सिडी में भी पारदर्शिता लायी जाए।</p>

Samachar First

Recent Posts

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

19 mins ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

26 mins ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

58 mins ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

14 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

19 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

19 hours ago