Follow Us:

मक्की की फसल को गिरने से बचाने के लिए किसान बिजाई के समय करें पोटाश का प्रयोग: कृषि विभाग 

जसबीर कुमार |

हमीरपुर जिला में मक्की की फसल बारिश से तबाह हो रही है। किसानों की इस तरह बारिश से खेतों में गिर रही मक्की की फसल पर कृषि विभाग हमीरपुर ने किसानों को समय पर पोटाश की कमी पूरी करने की सलाह दी है ताकि भविष्य में इस तरह मक्की की फसल खराब न हो। कृषि विभाग ने टीमों का गठन करके ब्लॉक स्तर पर काम करना शुरू किया है ताकि किसानों को जागरूक किया जा सके।

बता दें कि हमीरपुर जिला के बडसर, सुजानपुर, भोरंज के अलावा नादौन क्षेत्र में किसानों की मक्की की फसल खेतों में तबाह हुई है जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे दिख रही हैं। पहले मक्की की फसल को फॉल आर्मी कीट से जूझना पडा था और अब मक्की के पौधे गिरने से किसान दिक्कत झेल रहे हैं।

कृषि विभाग के उपनिदेशक पीसी सैनी के अनुसार जिला का दौरा करके पाया गया है कि मक्की की फसल कमजोर होने पर बारिश में फसल गिरी है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि हर बार खेतों में बिजाई करते समय पोटाष का उपयोग जरूर करें ताकि फसल में मजबूती बन सके।

किसान जोगिन्द्र का कहना है कि बारिश और तेज हवा के चलते मक्की की फसल गिर रही है। उन्होंने विभाग और सरकार से मांग की है कि फसल के बर्बाद होने के एवज में मुआवजा दिया जाए।

कृषि उपनिदेशक पीसी सैनी ने बताया कि जिला के काफी क्षेत्रों में मक्की की फसल गिरने की शिकायतें पहुंची है जिस पर जिला का दौरा किया गया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में किसान पोटाश का प्रयोग बहुत कम करते हैं जिसकी वजह से मक्की की फसल कमजोर पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों को मक्की की फसल बीजते समय पोटाश का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि फसल में मजबूती आए।