Categories: हिमाचल

बल्ह घाटी के ‘टमाटर’ का रंग पड़ा फिका, सड़क किनारे लगे ढेर

<p>हिमाचल प्रदेश की बल्ह घाटी में टमाटर की बंपर पैदावार के बावजूद किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं। कई दिन से किसान टमाटर का एक क्रेट 50 से 80 रुपये बेचने को मजबूर हैं। एक क्रेट में 20 से 22 किलोग्राम तक टमाटर होता है। कुछ किसानों ने इस दाम पर टमाटर बेचना तो दूर खेतों से टमाटर निकाला भी मुनासिब नहीं समझा।</p>

<p>इस बार बल्ह में टमाटर की चार गुणा पैदावार होने के साथ 900 हेक्टेयर भूमि पर की गई है, जो पिछले वर्ष के मुक़ाबले 200 हेक्टेयर ज्यादा है। घाटी में नगदी फसलों की पैदावार सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी का साधन है, जहां गत वर्ष एक क्रेट के 800 से 900 रुपए दाम मिला था। वहीं इस वर्ष 22 किलो का क्रेट 80 रुपए में बिक रहा है।</p>

<p>फसल के उचित दाम न मिलने से किसानों को गहरा झटका लगा है। यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों पंजाब और हरियाणा में टमाटर की बंपर फसल हुई है। इस कारण बल्ह के टमाटर की डिमांड बेहद कम हो गई है। किसानों ने प्रदेश सरकार से रोष जताते हुए कहा कि न पहले उन्हें टमाटर का बीज मुहैया नहीं करवाया गया।</p>

<p>अब जब मेहनत कर किसान ने बंपर फसल उगाई है तो न ही अब समर्थन मूल्य मिला रहा है और न ही फसल के बीमे की सुविधा सरकार की ओर से दी गई है। एक तरफ सरकार युवाओं को खेती की तरफ आकर्षित करना चाह रही है. वहीं दूसरी तरफ अब टमाटर उत्पादकों की अनदेखी हो रही है।</p>

<p>लोगों का कहना है कि सरकार को बल्ह क्षेत्र में एक सॉस बनाने वाली फैक्ट्री लगानी चाहिए, ताकि क्रेट न मिलने पर टमाटर को फैक्ट्री पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा सरकार को सेब की तरह टमाटर का समर्थन मूल्य देना चाहिए, ताकि किसानो को राहत मिल सके।</p>

<p>टमाटर की बंपर पैदावार बाजार में आना शुरू हो गई है। किसानों का टमाटर हड़ताल की वजह से एक जगह एकत्र हो गया था। वहां पर टमाटर का रेट एकदम गिर गया है। इसके चलते यहां भी टमाटर का रेट गिर गया है. इससे पहले बल्ह घाटी का टमाटर कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और जम्मू जा रहा था। पंजाब का टमाटर आते ही यहां पर डिमांड ना के बराबर हो गई है।</p>

<p>टमाटर का बाजार बीते साल के मुकाबले डाउन है। किसानों का कहना है की टमाटर की मार्किट पिछले साल के मुकाबले बिल्कुल डाउन है। पंजाब हरियाणा से इस वर्ष कोई भी व्यपारी टमाटर लेने नहीं आया, इस लिए खेतों में पड़ा टमाटर खराब हो रहा है। उनका कहना है कि पंजाब और हरियाण में फसल ज्यादा है, इसलिए हिमाचल के किसानो को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहले हिमाचल का टमाटर पाकिस्तान भेजा जाता था, लेकिन बॉडर बंद होने से टमाटर का दाम बिल्कुल लुढ़क गया है।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

संजौली कॉलेज में SFI कार्यकर्ताओं और पुलिस बल में धक्का- मुक्की

  Shimla: 6 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला तूल पकड़ गया है। तनाव बढ़…

30 mins ago

कैसे मूर्ख व्यक्ति को संसद भेजा, नेगी का कंगना पर करारा जवाब

Shimla : हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना पर निशाना साधा है।…

52 mins ago

सितंबर में तपे पहाड़: शिमला 29 तो ऊना, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर में पारा 35 के पार

  सितंबर माह में जून जैसी गर्मी का अहसास  25 रात से भारी बारिश का …

1 hour ago

मुश्किल में हिमाचल की जनता: बिजली-पानी के बाद अब केंद्र ने की सस्ते राशन में कटौती

  Shimla: एक तरफ जहां हिमाचल में कांग्रेस सरकार बिजली की दरें बढ़ाकर और ग्रामीण…

6 hours ago

आज का राशिफल: 24 सितंबर 2024, जानें आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन अच्छा…

7 hours ago

धर्मशाला में 29 से वन विभाग की राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स और ड्यूटी मीट

  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन Dharamshala: जिला मुख्यालय धर्मशाला में 25वीं स्टेट लेवल…

7 hours ago