Follow Us:

पर्यटन कारोबार बिन बारिश-बर्फबारी हुए बेजार

desk |

हिमाचल में पिछले डेढ़ माह से बारिश-बर्फबारी नहीं होने का असर अब पर्यटन कारोबार में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के टूरिस्ट इलाकों में अब सैलानियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है।
इसके साथ कृषि कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। बिन बारिश खेतों में गेहूं और अन्य सब्जियां भी मुरझाने लगी है।
पिछले साल 2023 में काफी संख्यां में सैलानी हिमाचल पहुंचे हुए थे, लेकिन इस बार बिना बारिश और बर्फबारी के हिमाचल के टूरिस्ट प्लेस सूने हो गए हैं।
शिमला, कुल्लू, मनाली और डलहोजी में नाममात्र के टूरिस्ट ही पहुंच रहे है।
बिना बर्फबारी के मैक्लोडगंज, भागसूनाग, धर्मकोट और नड्डी से सैलानियों की रौनक गायब है।
आजकल बर्फबारी के कारण भरे रहने वाले इन इलाको मे बेहद कम पर्यटक आ रहे है।
ऐसे मे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है।