-
सुंदरनगर के पास चलती टूरिस्ट बस में लगी भयंकर आग
-
यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर बचाई जान
-
धू-धू कर जलती बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Bus Fire: सुंदरनगर फोरलेन के पास चलती एक टूरिस्ट बस में सोमवार को अचानक भयंकर आग लग गई। घटना के समय बस में पर्यटक सवार थे जो मौके पर आग लगते ही सतर्क हो गए और जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुंदरनगर के पास फोरलेन मार्ग पर हुई जब पर्यटक बस चल रही थी। अचानक बस से धुआं उठने लगा, और कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया। यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन ड्राइवर और यात्रियों की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बस जलकर पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी। बस के धू-धू कर जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे राहगीरों ने घटनास्थल से रिकॉर्ड किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।