➤ हिमाचल में टूरिस्ट कर रहे अश्लीलता और कानून उल्लंघन
➤ सन-रूफ से निकलकर किसिंग, शराब और सेल्फी के वीडियो वायरल
➤ तीन गाड़ियों पर कार्रवाई, RLA को ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश
विपलव सकलानी, मंडी
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों टूरिज्म सीजन जोरों पर है, लेकिन इसके साथ ही कुछ असभ्य और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार भी तेजी से सामने आ रहे हैं। हाल ही में हरियाणा और दिल्ली के कुछ पर्यटकों द्वारा कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर खुलेआम अश्लीलता और कानून का उल्लंघन करते हुए वीडियो वायरल हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
किस कांड
एक वायरल वीडियो में HR-09-G-9072 नंबर की गाड़ी में सवार एक युवक और युवती चलते वाहन की सन-रूफ से बाहर निकलकर किसिंग करते नजर आते हैं। यह हरकत कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर तब हो रही थी, जब वहां सैकड़ों गाड़ियाँ दौड़ रही थीं। वीडियो में यह देखा गया कि यह जोड़ा किसी भय या कानून के डर के बिना कई मिनटों तक अश्लील हरकत करता रहा। पुलिस ने इस गाड़ी का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है और वीडियो की फॉरेंसिक पुष्टि के बाद कार्रवाई की जाएगी।
शराब कांड
एक अन्य वीडियो में DL-10CZ5714 नंबर की गाड़ी में तीन युवक चलते वाहन की खिड़की और सन-रूफ से बाहर निकलकर शराब के जाम छलकाते नजर आते हैं। यह दृश्य न केवल मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है बल्कि जान जोखिम में डालने वाला भी है। पुलिस ने इस वाहन का ₹2500 का चालान काटते हुए, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश RLA को भेज दी है।
तीसरी घटना में HR-12-AU1050 नंबर की गाड़ी में तीन युवक सन-रूफ से बाहर निकलकर सेल्फी लेते दिखे। पहाड़ी रास्तों पर इस तरह की हरकत बेहद खतरनाक हो सकती है, क्योंकि वहां भूस्खलन और क्रॉस ट्रैफिक का जोखिम बना रहता है।
पुलिस का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ना तो वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलना और ना ही सन-रूफ का ऐसा दुरुपयोग करना वैध है। सन-रूफ का उद्देश्य केवल प्राकृतिक रोशनी और हवा के लिए होता है, न कि अश्लीलता, शराबखोरी या स्टंट के लिए।
यह घटनाएं हिमाचल जैसे शांत और धार्मिक पर्यटन स्थल की छवि को भी नुकसान पहुंचा रही हैं। अब प्रशासन ने सोशल मीडिया निगरानी के साथ-साथ हाईवे पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग बढ़ाने की तैयारी की है ताकि इस तरह के अश्लील और खतरनाक कृत्यों पर लगाम लगाई जा सके।



