हिमाचल

नए साल का जश्न मनाने शिमला पहुंच रहे पर्यटक

नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी पूरी तरह से तैयार है. हजारों की तादाद में हर रोज पर्यटक पहुंच रहें हैं. बाहरी राज्यों से 6 हजार वाहन पर्यटकों के शिमला पहुंच चुके हैं और हर रोज 3 हजार वाहनों को शिमला में एंट्री हो रही है.
शिमला प्रशासन ने पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर को सेक्टर में डिवाइड किया गया है और एंटी बॉम्ब स्क्वायड और साइबर सेल को भी पहले ही एलर्ट पर रखा गया है.
बीते 2 दिनों में हर रोज बाहरी राज्यों से 3 हजार से ज्यादा पर्यटकों के वाहन शिमला पहुंच रहे हैं वहीं, पुलिस विभाग ने भी शहर में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. शहर में 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.
पुलिस द्वारा शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर खासकर बटालियन तैनात कर दी गई है. इसके अलावा माल रोड और रिज मैदान पर सीसीटीवी कैमरा से भी पुलिस लोगों पर नजर रखी जाएगी.
शिमला जिला एएसपी शिवानी महल ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और बटालियन भी मंगवाई गई है।खास कर रिज मैदान पर पुलिस के जवान हर वक्त तैनात रहेंगे.
ताकि कोई हुडदंग न मचाए. साथ ही शहर में जाम की समस्या ना हो. इसके लिए भी ट्रैफिक प्लान तैयार कर शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया है और जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने का भी पर्यटकों से आग्रह किया गया है.
गौरतलब है कि बीते वर्ष भी नए साल के जश्न के मौके के दौरान शिमला के रिज मैदान पर बम होने की अफवाह फैली थी. जिसके बाद पूरा रिज मैदान और माल रोड को खाली किया गया था और मौके पर एंटी बॉम्ब स्क्वायड को भी बुलाया गया था. उसी से सबक लेते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने पहले से ही एंटी बॉम्ब स्क्वायड और साइबर सेल को अलर्ट पर रखा है.
Kritika

Recent Posts

आपका मत बनेगा मेरा आर्शीवाद, दो दोस्तों ने मतदाताओं को दिया संदेश

1 जून को आप अपना मत डाल कर आएंगे। मुझे आर्शीवाद मिल जाएगा।  आपका मत…

4 hours ago

बड़ा भंगाल के मतदाताओं की सुविधा के लिए सहायक मतदान केंद्र: डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया  कि भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य…

4 hours ago

भाजपा ने आपदा में पैसा नहीं दिया, विधायक खरीदने पर लगाया : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने आपदा में हिमाचल प्रदेश को…

4 hours ago

अब तक 10890 मतदाताओं ने दिया होम वोटिंग का विकल्प: डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र में…

4 hours ago

सी-विजिल ऐप पर प्राप्त 27 शिकायतों का सौ मिनट के भीतर निपटारा: डीसी

धर्मशाला, 20 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि निष्पक्ष तथा…

19 hours ago

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जय रामः सीएम

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में चम्बा जिले के सलूणी…

19 hours ago