हिमाचल

केलांग में RBI एकीकृत लोकपाल योजना को लेकर टाउन हॉल बैठक की गई आयोजित

केलांग में आरबीआई एकीकृत लोकपाल योजना को लेकर आरबीआई शिमला के सौजन्य से बैंकिंग सेवाओं से संबंधित जागरूकता पर टाउन हॉल बैठक आयोजित की गई. बैठक में मौजूद आरबीआई लोकपाल शिमला शिव कुमार यादव ने उपायुक्त राहुल कुमार का खतक पहनाकर स्वागत किया.
बैठक में उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि बैंक अधिकारियों को आज के डिजिटल युग में उपभोक्ता के बीच में सामंजस्य व पारदर्शिता पर अधिक बल देने की जरूरत है.
उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी कहा कि बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण सरल व प्रभावी तरीके से हो इसके लिए बैंकों द्वारा स्वच्छ, पारदर्शी, भेदभाव रहित और जिम्मेदारी पूर्वक बैंकिंग सेवाओं का विस्तार भी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि ग्राहक कभी भी अपने ओटीपी किसी के साथ सांझा ना करें और सार्वजनिक नेटवर्क पर विशेष रूप से रेस्तरां या किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा के साथ अपना बैंकिंग लेनदेन ना करें.
उन्होंने कहा कि एकीकृत लोकपाल योजना भारतीय बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुलझाने के लिये आरम्भ की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है. जिसका लोगों को जागरूक होकर अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए.
भारतीय रिजर्व बैंक (शिमला) के लोकपाल शिव कुमार यादव ने कहा कि बैंकिंग और इससे जुड़े धोखाधड़ी से संबंधित ग्राहकों के मुद्दों के समाधान में डिजिटल जागरूकता व एकीकृत लोकपाल योजना के माध्यम से समाधान सुनिश्चित बनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि अपराधियों और धोखेबाजों द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न तौर-तरीकों के बारे में जागरूक रहें ताकि ऐसी कोई धोखाधड़ी ना हो.
उन्होंने कहा कि यह एक स्वशासी स्वतंत्र संस्था है जो बैंकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की निगरानी रखती है.  ग्राहक किसी भी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत व समय से सेवाएं ना मिलने पर बैंकिंग लोकपाल को शिकायत डाक, ई मेल, आन लाइन दर्ज करा सकता है. निशुल्क की जाने वाली इस शिकायत का निस्तारण तीस दिन के अंदर किया जाता है. ग्राहकों की सुविधा व बैंकों में पारदर्शिता लाने के लिए यह योजना संचालित है.
अनिल पंडोत्रा ​​उप लोकपाल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शिमला ने कहा की एसबीआई का अपना आंतरिक लोकपाल निवारण तंत्र है. जो ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है और यह भी कहा कि बैंकों को अपूर्ण एटीएम लेनदेन राशि पांच कार्य दिवसों के भीतर वापस करने का प्रावधान भी किया गया है.
छेरिंग नोरबू, एलडीएम एसबीआई, केलांग ने केलांग में टाउन हॉल मीटिंग आयोजित करने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार व आरबीआई शिमला के लोकपाल शिव कुमार यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि नेट बैंकिंग से जुड़े किसी बैंक से संबंधित मामलों को लेकर समस्याओं का निवारण करने के लिए बैंक की वेबसाइट https://cms.rbi.org.in पर जाकर शिकायत कर सकते हैं.
इसके साथ ही आप CRPC@rbi.org.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. भारत के किसी कोने से आप टोल फ्री नंबर 14448 पर भी कॉल करके भी आप संबंधित बैंक की शिकायत कर सकते हैं.
बैठक में जिला लाहौल स्पीति के विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व स्थानीय लोग भी अधिकारी भी मौजूद रहे व उनकी शंकाओं का भी बैठक में समाधान किया गया.
Kritika

Recent Posts

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने भरा नाम

धर्मशाला, 14 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के…

13 hours ago

आंनद शर्मा एक दमदार नेता: मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद…

13 hours ago

वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री

बड़सर (हमीरपुर): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं वीरभूमि हमीरपुर से हूं,…

14 hours ago

मतदान के दिन सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 14 मई: लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते…

14 hours ago

जिस्पा में 32 प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स प्रदान किया गया

केलांग 14 मई: जनजातिय जिला लाहौल स्पीति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के…

15 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी…

15 hours ago