Follow Us:

प्रदेश में बारिश की वजह से यातायात हुआ प्रभावित, बाढ़ में फंसे 105 पर्यटक किए रेस्क्यू

पी. चंद |

हिमाचल में भारी बारिश से लैंडस्लाइड व बाढ़ की घटनाएं सामने आ रही है. छत्रू में भी बाढ़ की वजह से 105 यात्री फंस गए जिनका रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस टीम और नागरिक प्रशासन द्वारा संयुक्त बचाव अभियान में कुल 105 पर्यटकों को बचाया गया है. बचाए गए लोगों में से 80 मनाली के लिए रवाना हो गए हैं और शेष को कोकसर और सिसु में ठहराया गया है. इसके अलावा 30 अन्य व्यक्ति अपने वाहनों के साथ छतरू में वापस आ गए हैं, और उनके पास पर्याप्त भोजन और रसद है. एक वाहन बोल्डर की चपेट में आ गया, हालांकि चालक सुरक्षित है.
NH 505 वर्तमान में अवरुद्ध है, और यातायात तभी फिर से शुरू होगा जब BRO 94 RCC प्रभावित हिस्सों पर मरम्मत का काम पूरा कर लेगा.