उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में सभी मुख्य व सम्पर्क मार्गों पर यातायात सुचारू है। फिस्लन वाले रास्तों पर पर्याप्त मात्रा में रेत बिछाया गया है। उन्होंने बताया कि 5 जेसीबी, 2 रोबोट, 1 एमवी मशीनरी की तैनाती बर्फ साफ करने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में सभी मुख्य मार्ग खुले हैं। शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 16 जेसीबी, 2 डोजर, 1 एमवी ट्रैक, 2 रोबोट तथा 4 टिप्पर सफाई कार्यों के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बर्फ बाहुल्य क्षेत्रों को छोड़कर अन्य मार्गों पर यातायात सुचारू है।
डीसी ने बताया कि ठियोग क्षेत्र में सभी मुख्य व सम्पर्क मार्ग खोल दिए गए है। निजी व परिवहन निगम द्वारा बसें निरंतर चलाई जा रही हैं। इस क्षेत्र में 11 जेसीबी, 1 रोबोट, 1 डोजर अवरूद्ध सड़कों को साफ करने के लिए तैनात किए गए हैं। शिमला-चैपाल सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है जबकि इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण अभी भी 4 सम्पर्क मार्ग बंद है। फिस्लन भरे रास्तों पर रेत फैलाने का कार्य किया जा रहा है। 18 जेसीबी व 2 डोजर अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शिमला-रोहडू मुख्य मार्ग सभी वाहनों के लिए साफ कर दिया गया है। परिवहन निगम व निजी बसें निरंतर रूप से सुचारू हैं। रोहडू क्षेत्र में 02, टिक्कर में 03 तथा चिढ़गांव में 05 सम्पर्क मार्ग अभी भी भारी बर्फबारी के कारण बंद है। फिस्लन वाले स्थानों पर रेत फैलाने का कार्य किया जा रहा है। 12 जेसीबी रोहडू में, 5 जेसीबी टिक्कर में, 5 जेसीबी चिढ़गांव में बर्फ साफ करने के कार्य के लिए तैनात की गई है। रामपुर-शिमला मुख्य मार्ग बहाल कर दिया गया है जबकि 02 सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध है। इस क्षेत्र में 16 जेसीबी, 3 डोजर व 3 टिप्पर सड़क साफ करने के कार्य के लिए तैनात किए गए हैं।
अमित कश्यप ने बताया कि कुमारसैन मुख्य मार्ग सुचारू है, केवल एक सम्पर्क मार्ग बर्फबारी के कारण बंद है। पथ परिवहन निगम व निजी बसें सुचारू रूप से चल रही हैं। 5 जेसीबी, 1 डोजर तथा 2 रोबोट बंद मार्गों को खोलने के लिए तैनात कर दिए गए हैं। रोहडू-डोडरा क्वार मुख्य मार्ग व इस क्षेत्र के 3 अन्य सम्पर्क मार्ग भारी बर्फबारी के कारण बंद है, जिन्हें खोलने के लिए 5 जेसीबी, 1 डोजर तथा 2 रोबोट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चैपाल क्षेत्र में 25 डीटीआर, रोहडू में 05 डीटीआर तथा जुब्बल क्षेत्र में 01 डीटीआर व डोडरा-क्वार में 01 डीटीआर बंद होने के कारण कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसे सामान्य बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, ठियोग, रामपुर व कुमारसैन क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सामान्य है। जिला में जलापूर्ति सामान्य है केवल कुछ जगहों पर पानी जमने के कारण जलापूर्ति बाधित हुई है।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों को सुबह व रात्रि के समय गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाने की सलाह दी क्योंकि सड़क पर कोहरे के कारण फिस्लन की संभावना हो सकती है। हालांकि फिस्लन वाले रास्तों पर रेत बिछाने का कार्य निरंतर रूप से किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन सेल के हेल्पलाईन नम्बर 1077 व दूरभाष नम्बर 0177-2800880, 2800881, 2800882, 2800883 पर सम्पर्क कर सकते हैं।