Accident: कुल्लू और शिमला में दो घटनाओं में दो की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिला कुल्लू के रायसन क्षेत्र में एचआरटीसी बस और ऑल्टो कार की जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। यह हादसा शुक्रवार रात कैच फैक्ट्री के पास हुआ। घायल व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, शिमला के तारा देवी और टुटू बाईपास के बीच एमसी शिमला की कूड़ेदान गाड़ी सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर चालक का शव गाड़ी से 150 मीटर नीचे पाया। बालूगंज पुलिस स्टेशन को सूचित कर शव को आईजीएमसी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह गाड़ी रोजाना की तरह कूड़ा एकत्रित कर कूड़ादान संयंत्र ले जा रही थी। हादसे के वक्त गाड़ी ने चीड़ के तीन पेड़ों को तोड़ते हुए खाई में जाकर मथौली की घासनी पर पहुंची। अन्य ड्राइवरों के अनुसार चालक काफी अनुभवी था, ऐसे में दुर्घटना होना सवाल खड़े करता है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया है कि सूर्य की रोशनी चालक की आंखों में पड़ने से यह हादसा हुआ होगा।



