Follow Us:

हमीरपुर: दंगल के दौरान पहलवान उधम सिंह की मौत, मेले में छाया मातम

|

Wrestler Udham Singh death: हमीरपुर जिले के बड़सर के मक्कड़ छिंज मेले में कुश्ती दंगल के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हिमाचल पुलिस के होमगार्ड जवान और पहलवान उधम सिंह (56) की कुश्ती के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मेले में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, रविवार को दंगल में भाग लेने के दौरान उधम सिंह अचानक लड़खड़ा गए और बेहोश हो गए। आयोजकों और दर्शकों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की और गंभीर हालत में भोटा पीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। इस घटना के बाद मेले की खुशी मातम में बदल गई और स्थानीय लोगों में गहरा दुख है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।