Follow Us:

परिवहन मंत्री ने लगाया नाका, अवैध रूप से हिमाचल पहुंचे वाहनों पर की कार्रवाई

डेस्क |

डेस्क।

परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने हिमाचल में अवैध रूप और बिना टैक्स के प्रवेश कर रहे वाहनों पर कार्रवाई की है। परिवहन मंत्री ने शुक्रवार देर रात को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर नाका लगाकर बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाली 100 से अधिक गाड़ियों को चेकिंग के लिए रोका था।

मंत्री ने चेकिंग के दौरा बिना टैक्स हिमाचल में प्रवेश करने वाली करीब 30 गाड़ियों के चालान भी काटे । जबकि दो वाहनों के 25-25 हजार रुपये से अधिक के चालान भी काटे गए। वहीं, एक वॉल्वो बस को भी जब्त किया गया है। हालांकि बस में बैठी सवारियों को HRTC बस के जरिए आगे भेजा गया।

बता दें कि परिवहन मंत्री आधिकारिक कार्यक्रम को लेकर मंडी पहुंचे थे। परिवहन मंत्री ने बताया कि लंबे समय से ये शिकायत मिल रही थी कि बाहरी राज्यों से वाहन अवैध रूप और बिना टैक्स के हिमाचल में प्रवेश कर रहे हैं। इसी को लेकर एक्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर इसी तहर नाके लगाकर अवैध रूप से हिमाचल में प्रवेश करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा।