नेहरु युवा केंद्र के उप निदेशक डॉ० लाल सिंह नें “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहे उन्होंने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान देश के वीरों को याद करते हुए 9 से 15 अगस्त पूरे देश भर में चलाया जा रहा है ये अभियान हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा लाने और हमारे देश की स्वतंत्रता के जश्न में इसे गर्व से फहराने के लिए आमंत्रित करता है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि हमारे सामूहिक गौरव और एकता का गहरा प्रतिनिधित्व करता है।
उन्होंने कहा कि “हर घर तिरंगा” आज़ादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में पहली बार 2022 में शुरू किया गया था और आज हर घर तिरंगा अभियान एक व्यापक आंदोलन के रूप में विकसित हो गया है, जिसमें नागरिकों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया गया है । अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने ज़िला के सभी युवा/महिला मंडलों एवं अन्य समाजिक संस्थाओं से भी आह्वान किया है कि वो इस मुहिम का हिस्सा बन कर 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा लहरायें ।
इसी उपलक्ष्य पर नेहरु युवा केंद्र कुल्लू,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज जिला मुख्यालय कुल्लू में टीम सहभागिता,युवा मंडल सुचैहण एवं रंभी के युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जानकारी दी और देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ सामूहिक चित्र लिया |
इस अभियान के तहत नेहरु युवा केंद्र के एपीएस कल्याण सिंह नेगी,सेवा निवृत अधिकारी केवल गिरी महंत,निदेशक सहभागिता बीजू हिमदल,उपाध्यक्ष सहभागिता राज सिंघानिया युवा मंडल के पदाधिकारी तथा तथा टीम सहभागिता के सदस्य मौजूद रहे |