प्रदेश में आठ जनवरी को ट्रक और निजी बसों की हड़ताल रहेगीं,ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश इकाई ने यह फैसला लिया है। फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज वर्मा ने कहा है, कि सभी व्यवसायिक वाहन खडे़ रहेंगे औऱ मौटर व्हीकल एक्ट में ट्रांसपोर्ट विरोधी संशोधनों का विरोध करेंगे। उनकी मांग यह रहेंगी कि भारी जुर्माने का प्रावधान हो। इस दिन पूरे प्रदेश में ट्रक, टेंपो, टैक्सी और निजी बसों के ड्राईवर, कंडक्टर हड़ताल पर रहेंगे।