Nadaun Well Drowning Incident: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ढाई साल के प्रवासी बच्चे की बावड़ी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा नगर परिषद के वार्ड एक में स्थित झुग्गी बस्ती के पास हुआ, जहां बच्चा अपने परिवार के साथ रहता था।
घटना के समय बच्चे के पिता अरविंद साहनी काम पर गए थे, जबकि उसकी मां रानी कपड़े धो रही थी। इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते बावड़ी के पास पहुंच गया और अचानक पानी में गिर गया।
एक अन्य बच्चे ने डूबते देखा, शोर मचाकर बचाने की कोशिश
हादसे के वक्त वहां मौजूद एक अन्य बच्चे ने देखा कि ढाई साल का मासूम पानी में औंधे मुंह गिरा हुआ था। उसने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। अनीश नाम के एक लड़के ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला, जिसके बाद संजय और अन्य युवाओं ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, पुलिस जांच में जुटी
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त बच्चा अकेला था या उसके साथ कोई और भी मौजूद था।
यह घटना इलाके में सुरक्षा उपायों की कमी और बच्चों की देखरेख के महत्व को उजागर करती है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे जलस्रोतों के पास सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।