एचआरटीसी बस में हरियाणा के करनाल में दो करोड़ की चोरी का मामला सामने आ रहा है।
हुआ यूं कि राजस्थान का युवक प्रेम कुमार 4 फरवरी को अपने दोस्त धर्मेंद्र सिंह के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए एचआरटीसी की बस में बैठे ।
प्रेम ने बताया कि हम दोनों बस की अलग-अलग सीटों पर बैठे हुए थे। उनके पास करीब 50 से 60 कुरियर पास रहे थे। एक कीमती पार्सल उनके बैग में था, जिसके अंदर ज्वेलरी थी और उसकी कीमत करीब डेढ़ से दो करोड़ पर थी।
उन्होंने बताया कि बस करनाल के पास में ढाबा पर रुके। दोनों बस से उतरकर वॉशरूम के लिए चले गए, जब वापस लौटे तो धर्मेंद्र ने देखा कि एक अनजान लड़का बस से बैग चोरी कर कार में फरार हो गया। इस कार में पहले से ही दो लड़के बैठे थे।
प्रेम ने बताया कि बस से किसी अन्य युवक का बैग भी चोरी हुआ था। प्रेम ने बताया कि उन्हें तुरंत 112 को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। लेकिन युवक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार में ज्वेलरी का कुछ सामान मिला है कितना समान है वह अभी चेक करने के बाद ही पता चल पाएगा।
वहीं बुटाना थाना की जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच को शुरू कर दी है।
कार से कीमती सामान मिला है, इसकी कितनी कीमत है इसका अभी कोई अंदाजा नहीं हैं।