<p>जिला कांगड़ा के इंदौरा महाविद्यालय में प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के तत्वाधान से लड़को की दो दिवसीय अंतर महाविधालय कुश्ती प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ जिसमें प्रथम मण्ड मियानी द्वितीय इन्दौरा ओर तीसरे स्थान पर चकमु महाविद्यालय रहे। प्रतियोगिता में इन्दौरा की विधायक रीता धीमान बतौर मुख्यातिथि पहुंची।</p>
<p>विधायक रीता धीमान का प्राचार्य राजकुमार जम्वाल ओर अन्य स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया और विधायक ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का आगाज किया।महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाह वाही लूटी। प्राचार्य राजकुमार जम्वाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 33 महाविद्यालयों ने भाग लिया इससे पहले इतने महाविद्यालय भाग नहीं लेते थे और इसमें 140 छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>विजेताओं के नाम</strong></span></p>
<p>जिसमें नैना देवी के निखिल शर्मा 57 किलोग्राम में प्रथम, दद्दाहू द्वितीय अमन शर्मा (नैना देवी) तृतीय अनिमेष चोधरी (अम्ब) तथा जसवंत सिंह बिलासपुर (61) किलोग्राम में प्रथम अक्षय कुमार (सुंदरनगर) द्वितीय गोविंद (नालागढ़) तृतीय मोहम्मद सरीफ (तीसा) तथा सूरज ठाकुर बिलासपुर (65) किलोग्राम में प्रथम अमन कुमार (सरकाघाट) द्वितीय सचिन कुमार (धर्मशाला) तृतीय सुभाष कुमार (मण्ड मियानी) गौरव कुमार (देहरी) (70) किलोग्राम में प्रथम सलीम (इन्दौरा) द्वितीय अक्षय जरयाल (ऊना) तृतीय अर्पण (ज्वाली), राजन (शिमला) (74) किलोग्राम में प्रथम बिशन जीत (अम्ब) द्वितीय, विशाल सिंह (ऊना) द्वितीय चन्दन(धर्मशाला) तृतीय कुमार (अर्की) तृतीय विशाल सिंह (ऊना) और रोहित शर्मा (हमीरपुर) (74) किलोग्राम में प्रथम अभिषेक सलारिया (मण्ड मियानी) द्वितीय महेश (बिलासपुर) तृतीय चेतन (सोलन) और अमन कुमार (चकमु) (86) किलोग्राम में प्रथम फारूक (मण्ड मियानी) द्वितीय कार्तिक (धर्मशाला) तृतीय लवदीप सन्धु और कांति देव (ऊना) (92) किलोग्राम में प्रथम अनुराग (चकमु) द्वितीय गौतम (इन्दौरा) तृतीय गुरचरण सिंह (मण्ड मियानी) तथा गुरविंदर सिंह (अम्ब) (97) किलोग्राम में प्रथम में अर्श कुमार (चकमु) द्वितीय अद्वितीय ठाकुर (इन्दौरा) तृतीय राजीव (ऊना) और विशाल सिंह (मण्ड मियानी) (125) किलोग्राम में प्रथम प्रज्वाल (सुंदरनगर) द्वितीय हरजोत (इन्दौरा) तृतीय अविनाश सिंह ( मण्ड मियानी) और कृष्ण कुमार (हमीरपुर) विजेता रहे।</p>
<p> </p>
<p> </p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…