हिमाचल की दो बेटियां अब राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाने जा रही है। ये दोनों लड़किया सुष्मिता और तमन्ना सेन सोलन के जाने माने स्कूल सैंट ल्यूक्स की छात्राएं हैं और वे 11 से 31 दिसंबर तक होने वाली शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुई हैं।
गजब की बात तो ये है कि ये दोनों लड़किया रिश्ते में सगी बहने हैं और दोनो का सिलेक्शन चैंपियनशिप में हुआ है। सेन सिस्टर्स ने शूटिंग में गहरी दिलचस्पी रखते हुए कई बार कमाल कर दिखा चुकी है। रोहड़ू में आयोजित 50 मीटर राइफल स्टेट शूटिंग में सु्ष्मिता और तमन्ना में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मैडल हासिल किए हैं।
सेन सिस्टर्स के कोच अनिल प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में 1 से 9 नवंबर तक आयोजित प्री नेशनल क्वालिफायर राउंड में सुष्मिता और तमन्ना का राष्ट्रीय प्रतियाोगिता के चयन किया गया है। क्वालिफाइड राउंड में सुष्मित ने 600 में 548 अंक और तमन्ना ने 540 अंक हासिल किए हैं जिसके दम पर अब वे देश में हिमाचल की दम दिखाएंगी।
वहीं, सेन सिस्टर्स के लिए उनके कोट अनिल प्रकाश और उनके पिता ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है औऱ वे उन्हें आदर्श मानती हैं।