Follow Us:

थलौट में नदी में डूबे दो आईटीआई प्रशिक्षु

|

  • मंडी जिले के थलौट में नदी में डूबे आईटीआई के दोप्रशिक्षु
  • पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे, देर शाम तक कोई सुराग नहीं
  • नदी किनारे मिले छात्रों के कपड़े, गहरे पानी में डूबने की आशंका

ITI students drowning incident: मंडी जिले के थलौट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां आईटीआई के दो प्रशिक्षु नदी में डूब गए। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग छात्रों की तलाश में जुटे हुए हैं और पानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, देर शाम तक दोनों छात्रों का कोई सुराग नहीं मिल सका, लेकिन उनके कपड़े नदी के किनारे पड़े मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वे गहरे पानी में समा गए हैं।

यह घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है। दोनों छात्र आईटीआई थलौट के थे और इन दिनों लारजी कार्यालय में ओटीजी पर प्रशिक्षण ले रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे नहाने के लिए नदी की ओर गए थे, लेकिन पानी गहरा होने के कारण डूब गए। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया।

डूबे छात्रों की पहचान धर्मेंद्र ठाकुर पुत्र गीतानंद, निवासी मुराह, बालीचौकी, जिला मंडी, और घनश्याम सिंह पुत्र दया राम, निवासी कहार, डाकघर खलवाहन, बालीचौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और हरसंभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द दोनों छात्रों का पता लगाया जा सके।