उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जिले के टॉपर्स को किया सम्मानित
प्रदेश की टॉप-10 मेरिट में स्थान पाने वाले 11 मेधावी छात्र सम्मानित
सम्मान समारोह जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ‘सामर्थ्य योजना’ के तहत आयोजित
ऊना, ज्योति स्याल : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश की टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले ऊना जिले के सरकारी स्कूलों के 11 मेधावी विद्यार्थियों को मंगलवार को उपायुक्त जतिन लाल ने विशेष रूप से सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना की ‘सामर्थ्य योजना’ के अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
12वीं कक्षा में प्रदेश भर में अव्वल रहे विद्यार्थियों में ऊना जिले के कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोटा की पलक ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूबोवाल के गगनदीप ने चौथा स्थान, बढेड़ा राजपूतां की साक्षी ने पाँचवां स्थान, चौकी मन्यार की शगुन ने सातवां स्थान, और बठला के विद्यालय की सुप्रिया ने आठवां स्थान प्राप्त किया।
10वीं कक्षा के परिणामों में भी जिले के होनहारों ने बाज़ी मारी। सरकारी स्कूल मैड़ी की शिवांगी ने पाँचवां स्थान, हरनोटा स्कूल की मान्या ने छठा स्थान, गगरेट स्कूल के प्रशांत ने सातवां स्थान, ठठल स्कूल की रूपिका ने नवां स्थान, और भटोली स्कूल की श्रद्धा ने दसवां स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि इन होनहार छात्रों ने जिला ऊना का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगे और सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और मेहनत को दर्शाते हैं।
उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में ऊना जिला शैक्षणिक उपलब्धियों में और भी ऊंचाइयों को छुएगा।