<p>ऊना जिला के गांव कोटला खुर्द के एक युवक को मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आज डीसी ऊना संदीप कुमार ने कोटला खुर्द के वार्ड नंबर 4 को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। जबकि वार्ड नंबर 3 और 5 को बफर जोन बनाया गया है। इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। पॉजिटिव पाया गया युवक महाराष्ट्र से मोहाली पहुंचा था और मोहाली से ऊना का पास बनवाकर ऊना पहुंच गया। जिसके चलते इसे होम क्वारंटीन किया गया था। इस दौरान युवक ने अपनी महाराष्ट्र की ट्रेवल हिस्ट्री भी छिपाई थी। डीसी ऊना ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से अपनी सही ट्रेवल हिस्ट्री बताने की अपील की है।</p>
<p>बता दें कि कोटला खुर्द का युवक हरोली निवासी अपने रिश्तेदार युवक के साथ मुंबई से ऊना पहुंचा था। मुंबई रेड़ जोन होने के कारण दोनों ने अपनी जानकारी छुपाते हुए 12 मई को मोहाली से ऊना के लिए ई-पास बनवाया और बाईक के माध्यम से घर पहुंच गए। बाहर से आने की जानकारी मिलते ही 13 मई को हरोली वाले युवक को क्वारंटीन सेंटर भेजने के साथ-साथ सैंपल लिए गए, जिसकी रिपोर्ट 15 मई को पॉजिटिव आई।</p>
<p>वहीं, 15 मई को कोटला खुर्द वाले युवक के सैंपल लिए गए, जिसकी 16 मई को रिपोर्ट नेगटिव आई। इस युवक के पुन: 18 मई को सैंपल लिए थे। मंगलवार देर शाम टांडा मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में युवक पॉजीटिव आया। कोरोना संक्रमित युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से कोविड केयर सेंटर खड्ड में उपचार के लिए शिफ्ट किया जा चूका है।</p>
<p> </p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…