Follow Us:

शिमला: निर्माणाधीन डंगा गिरा, सड़क बंद होने से महिला मरीजों की बढ़ी परेशानी

पी.चंद |

पी.चंद, शिमला।

शिमला को काफी जद्दोजहद के बाद स्मार्ट सिटी का दर्जा तो मिल गया लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर शिमला में डंगे ही लग रहे हैं। करोड़ों रुपए डंगो पर खर्च किया जा रहे हैं। ऐसा ही डंगा महिलाओं के एकमात्र अस्पताल कमला नेहरू के लिए सड़क को चौड़ा करने के लिए लगाया जा रहा है।

निर्माणधीन डंगे का एक हिस्सा गिर गया जिसकी वजह से कमला नेहरू अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क बंद हो गई है। ऐसे में महिला मरीजों और प्रसूति के लिए जाने वाली महिलाओं के लिए सड़क बंद हो गई है। जिस तरह से डंगा गिरा है इसको देखकर लगता है कि अभी सड़क को खुलने के लिए वक़्त लग सकता है।