हिमाचल

धर्मशाला: अग्निपथ के खिलाफ एकजुट पूर्व सैनिक, महंगाई पर भी सरकार को घेरा

पूर्व सैनिकों ने अग्निपथ के खिलाफ की बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है उन्होंने कहा है कि गरीब को दो वक्त की रोटी चैन से नहीं खाने दे रही मोदी सरकार. भाजपा के राज में महंगाई चर्म पर है. खाने की चीजों की महंगाई 9% तक बढ़ी, थोक वस्तुओं की महंगाई 95 महीनों में सबसे ज्यादा है. कोरोना के बाद लोगों की खर्च करने की क्षमता भी कम हुई है. जब लोगों की इनकम कम हो रही है और महंगाई ताबड़तोड़ बढ़ रही है. ऐसे समय में आटा, चावल, दही, पनीर, लस्सी, मटर, गेहूं, अन्य अनाज पर जीएसटी लगाया गया हैं. आदमी को जीते जी मार देने जैसा का किया हैं. आम जनता को दो वक्त की रोटी भी चैन से नहीं खाने देना चाहती है. उनके मुंह से निवाला छीनने पर लगी हुई है.हिमाचल की जयराम सरकार किसानों और सेब बागवानो पर जीएसटी की मार लगी हुई हैं. बीजेपी सरकार को आम जनता से कुछ लेना देना नहीं है, जब इन्हें जनता को राहत देनी चाहिए थी उस समय ये जनता को महंगाई की मार दे रहे हैं. मोदी जी खुद तो गरीबों को राहत नहीं दे पा रहे हैं, ना ही उनकी नियत है. आम आदमी को राहत देने की.आज देश में अकेला दिल्ली राज्य ऐसा है, जहां आम नागरिक को हम लोग महंगाई से थोड़ी राहत दे रहे हैं. उनके बच्चों की शिक्षा फ्री और अच्छी कर रखी है. सभी लोगों का इलाज मुफ्त और अच्छा होता है. सबकी बिजली मुफ्त कर दी है. सबका पानी मुफ्त कर रखा है. महिलाओं का बसों में सफर मुफ्त कर रखा है. दिल्ली में योग मुफ्त सीखा रहे हैं और तीर्थ यात्रा मुफ्त करा रहे हैं. इन सारी चीजों को जोड़कर देखें तो हर परिवार को हर महीने कम से कम 10 से 15 हजार रुपए फायदा है.इतनी महंगाई के जमाने में दिल्ली सरकार ही है, जो अपनी जनता को महंगाई से थोड़ी सी राहत दे रही है. उसको मोदी जी रेवड़ी बांटना बता रहे हैं. पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा भारत में बेरोजगारी बढ़ी है. डबल इंजन की मोदी और जयराम सरकार रोजगार देने में बिल्कुल नाकाम रही है. कुछ दिन पहले मोदी सरकर अग्निवीर योजना लेकर आई जोकि फौज की सरकारी नौकरी को कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड कर दिया.हिमाचल में रोजगार के क्षेत्र को इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है, लेकिन जयराम सरकार बेसुध पड़ी है. उसको हिमाचल के लोगों से कुछ लेना देना ही नहीं है. पहले अग्निवीर योजना लाकर गरीबों पर वार किया. किसान, मजदूर और गरीब घरों के बच्चों की नौकरियां चली जाए उसके लिए अग्निवीर योजना लाए.क्योंकि फौज में ज्यादातर किसान और गरीब घरों के बच्चे ही जाते हैं. उन्हें मोदी सरकार ने बेरोजगार किया हैं और अब जीएसटी के जरिए गरीब लोगों पर वार कर रहे हैं. गरीबों की थाली में से खाना छीनने पर तुली हुई है, यह डबल इंजन की सरकार. मोदी और जयराम ठाकुर गरीब विरोधी सरकार है, आम आदमी विरोधी सरकार हैं.

Ashwani Kapoor

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

5 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

5 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

5 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

5 hours ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

21 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

21 hours ago